Many university students of the country have openly supported the students of Jamia. The institution which came forward to help the protesters is getting much praise on social media. A heart touching video of Khalsa Aid volunteers is being well liked on social media. In the video, volunteers of the institution are giving tea and water to the protesters.
देश के कई विश्वविद्यालय के छात्रों ने जामिया के छात्रों को खुलकर समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों की मदद को आगे आए संस्था की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। खालसा एड स्वयंसेवकों का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में संस्था के स्वयंसेवक प्रदर्शनकारियों को चाय और पानी पिला रहे हैं।
#JamiaProtest #KhalsaAid #CAAProtest